एक नया संसार (One New World)
जीवन का अर्थ है कर्म, धर्म और न्याय ,
आओ कोई सुर बनाये , कोई गीत रचाये ,
सुख और दुःख तो जीवन के दो पहलु हैं ,
आओ कोई साज़ बजाएं , कोई रात जगाएं।।
तीन दिन की दुनियादारी कल, आज और कल ,
वो तेरा, वो मेरा, खोना और पाना, लोभ और वासना ,
सब यहीं पर छोड़ जाना है ,अवांछित को देना है ,
आओ तब घृणा का त्याग करें, कोई नया प्यार बनायें।।
वसुधैव कुटुंबकम का मन्त्र अगर सत्य बनाना है ,
सबको मिलकर रहना है , एक ही दिशा में चलना है ,
तो फिर द्वन्द आएगा कैसे , भेदभाव रहेगा कहाँ ,
आओ तब एक द्वार बनायें, उसमें नया संसार बनायें।।
( WHAT AN IMAGINATION. LAC OF ALL THE COUNTRIES ARE ERASED. WE CAN GO ANYWHERE WITHOUT ANY CHECKPOST. ALAS!)
By Rabindra Nath Banerjee(Ranjan)