अमीर गरीब (Rich And Poor)
मां, मेरे ऊपर पानी आ रहा है ,
बेटा, कल नया प्लास्टिक ऊपर ----
लगाना है ! तू और पास आजा, सो जा।
मां , गाड़ियां इतने बरसात में कैसे
चलती है ?
हमारे घर के अंदर छीटें उड़ाकर --
बेटे। सो जा।
मां , तीसरे वाले डैडी अभी तक ,
नहीं आये ?
तेरी दीदी के साथ बाहर गए हैं ????
आज पहले वाले जीजाजी,
मुझे सामने की दुकान से ,
लमनचूस खरीद दिया है।
बेटे सो जा। देख----
सामने वाले मकान में , एक भी बत्ती ---
नहीं जल रहा।
मां , वो मकान में रहते हैं और हम यहां क्यों ?
बेटे वो अमीर हैं ,,,,
वे अमीर क्यों हैं ?
क्योंकि हम गरीब हैं !!!!
अब सो जा !!!!!
---------
Financially unbalanced society. Unparalleled moral values. Male dominated family values. Unrestricted sexual exploitation. These are the dangerous pandemic for which no one is bothered to find a vaccine. Le us see where it will go rolling.
Rabindra Nath Banerjee(Ranjan)