Smile Please-8
(71)
रमेश :- मैं अपनी पत्नी से बात किये १८ महीने हो गए !
सुरेश :- ऐसा क्यूँ यार ?
रमेश :- मैं उसे डिस्टर्ब करना पसंद नहीं करता !
(72)
टीचर :- मिश्र भावना को परिभाषित करो !
शिष्य :- मेरा दुश्मन मेरी नई कार पर छत से गिरकर मर गया !
(73)
लडकी :- एक गिफ्ट दिया और मैं तुम्हारी हो जाउंगी !
लड़का :- चेतावनी के लिए शुक्रिया !
(74)
क्या इन्सान भविष्यवाणी कर सकता है ?
हाँ ! मैं परिक्षा देकर आने के बाद मां कह सकती है कि पिताजी के आने के बाद क्या होगा !
(75)
मालिक :- क्या तुम अलग-अलग तरह के काम कर सकते हो ?
उम्मीदवार :- जी सर , पिछले चार महीनों में मैंने १२ जगहों पर काम किया है !
(76)
मैं डॉक्टर बनने लायक हूँ ! मेरा लिखना वैसा ही है !
(77)
एक शराबी को कोर्ट में ले जाया गया !
जज :- तुम्हे मालूम है कि किस लिए बुलाया गया है !
शराबी :- नहीं महोदय !
जज :- तुम्हे यहाँ तुम्हारे पीने के कारन बुलाया गया है !
शराबी :- धन्यवाद महोदय ! तो हम कहाँ बैठे !
(78)
यह याददास्त ही तो है जो मर्द को कहती है कि उसके शादी का सालगिरह कल था !
(79)
हमारा घर एक शांतिपूर्ण जगह है ! मैं उसके साथ नहीं बोलता और वह मेरे साथ नहीं बोलती !
(80)
उमेश :- मैंने यह कुत्ता खरीद तो लिया, लेकिन क्या यह वफादार है ?
दुकानदार :- अरे एकदम ! इसको पहले चार बार मैं बेच चूका हूँ,लेकिन हर बार वापस आ जाता है !
CLICK FOR NEXT PAGE