Hindi Jokes Page 16
(151)
टीवी आपका सिर्फ अपमान कर सकता है , लेकिन कंप्यूटर आपको अपमान के साथ साथ रुला भी सकता है ।
(152)
आदमी :- मुझे अपने पत्नी से तलाक़ चाहिए ।
वकील :- क्यों ?
आदमी :- उसने मुझसे ६ महीने में एक बार भी बात नहीं की ।
वकील:- सोच लो । ऐसी पत्नी सबको नहीं मिलती ।
(153)
भोजन पर काबू रखना मतलब दोनों हाथों में बिस्कुट ।
(154)
अध्यापक:- अमेरिका के प्रथम राष्ट्रपति के बाद कौन आया ।
छात्र:- दूसरा ।
(155)
"घास पर न जाएँ", ये बोर्ड वे लगते कैसे हैं ?
(156)
आपको प्लेन से कूदने के लिए पैराशूट नहीं चाहिए । आपको दोबारा प्लेन से कूदने के उसकी जरुरत पड़ सकती है ।
(157)
वे दोनों एक रिवॉल्विंग दरवाजे पर मिले थे , तबसे वे दोनों साथ साथ घूम रहे हैं ।
(158)
एक नेता किसको कहते हैं ? जो ये जानता हो की जनता क्या सुनना चाहती है ।
(159)
जो पत्थर के घर में रहते हैं , उन्हें शीशा नहीं फेंकना चाहिए ।
(160)
रमेश हँसते हँसते लोटपोट हो रहा था ये देखकर , जब उसकी पत्नी ने अपना ईमेल का पासवर्ड बदलने के लिए "दिमाग" टाइप किया और कंप्यूटर ने लिखा "बहुत छोटा है"।
Click for next page