Hindi Jokes Page-14
131.
गांव में एक नया डॉक्टर आया , लोग कहने लगे कि वो किसी भी मर्ज़ का इलाज कर सकता है । उस गाँव में एक लड़का था जिसका नाम था पप्पू , उसे हर बात में संदेह होता था । उसने सोचा इस डॉक्टर का इम्तिहान लेना जरुरी है ।
दूसरे ही दिन पप्पू डॉक्टर के पास गया और बोला ,,,, "डॉक्टर साहब मेरे मुँह का स्वाद एकदम चला गया है । मुझे दवा दीजिये ।"
डॉक्टर कुछ देर सर खुजलाने के बाद बोला, "तुम्हे ४१ नंबर बोतल का दवा chahiye, यह कहकर उसने पप्पू को ४१ नंबर के बोतल से थोड़ा दवा गिलास में डालकर दिया और कहा पी जाओ ।
पीते ही पप्पू चिल्लाने लगा , " हे राम ! ये कैसी बदबूदार दवा है , उलटी होते होते रह गया ।" डॉक्टर ने कहा , "मैंने तुम्हारा स्वाद ठीक कर दिया ।" पप्पू चला गया ।
लेकिन उसका संदेह बना रहा । एक महीने के बाद ये सोचकर कि डॉक्टर मुझे भूल चूका होगा , फिर गया ।
"डॉक्टर, मेरा स्मरण शक्ति एकदम ख़तम हो गया है , मुझे दवा चाहिए ।"
डॉक्टर थोड़ी देर सर खुजाता रहा फिर कहा ,
" तुम्हे तो ४१ नंबर बोतल का दवा देना पड़ेगा ---------।"
डॉक्टर की बात अभी ख़तम भी नहीं हुआ था , पप्पू भाग गया ।
132.
रोज़ एक काम जरूर किया करो जिससे तुम्हे डर लगे ।
133.
हम एक ऐसे युग में जी रहे हैं , जहाँ पिज़्ज़ा , पुलिस से पहले पहुँच जाती है ।
134.
अगर तुम्हे कभी लगे कि इंसानों के बीच में तुम एक जानवर हो , तो खुद को शेर समझा करो ।
135.
हर इंसान एक स्वैच्छिक गुप्तचर से घिरा हुआ है , उसका पड़ोसी ।
136.
खूबसूरती बदसलूकी को बढ़ावा देती है , ऐसा कानून का कहना है । लेकिन ये वह मर्दों की आँखों से देखकर निश्चित करता है ।
137.
मालिक बनने के लिए नेता लोग पहले नौकर होने का नाटक करते हैं ।
138.
अफसरशाही एक बृहत् शास्त्र है , जिसे बौने लोग पढ़ा रहे हैं ।
139.
भगवन ने कहा हर तरफ प्रकाश हो , और प्रकाश फ़ैल गया ।
लेकिन बिजली कंपनी ने कहा " कनेक्शन तो हम गुरुवार तक देने ही वाले थे ।"
140.
सबसे आसान उपाय है आपके पैसे को दुगुना करने का । नोटों को एक बार फोल्ड करके जेब में रख लो और भूल जाओ ।
Click for next page