Smile Please-12
(111)
रमेश:- ये बिज़नस मीटिंग जरूरी क्यों है ?
उमेश:- क्यों कि यह बतला देता है कि कितने आदमीयों के बिना एक कंपनी चल सकती है !
(112)
प्रेमी:- इतनी बड़ी-बड़ी आंखे तुम्हे कहाँ से मिली ?
प्रेमिका:- ये मेरे चेहरे के साथ फ्री में मिला है !
(113)
शराब कोई समस्या का हल नहीं है ! लेकिन अगर देखा जाय तो दूध भी नहीं है !
(114)
प्रश्न :- मालिक कौन है ?
उत्तर :- वो जो जल्दी आता है जब आप लेट हों और लेट आता है जब आप जल्दी आ जाएँ ऑफिस में !
(115)
कर्मचारी :- मेरा वेतन बढ़ा दीजीये,तीन कम्पनीयां मेरे पीछे पढी है !
मालिक :- अच्छा ? कौन सी तीन कंपनी ?
कर्मचारी :- बिजली,टेलीफोन और गैस !
(116)
प्रश्न :- भूलने की बीमारी से फायदा क्या है ?
उत्तर :- आप रोज़ नए-नए लोगों से मिलते हो !
(117)
प्रश्न :- शादी को परिभाषित करो !
उत्तर:- एक बहुत ही महंगे ढंग से मुफ्त कपडे धुलवाना और भोजन बनवाना !
(118)
नींद की गोली तभी असर करती है जब आप शीशी पर लिखे निर्देश का पालन करें
" बच्चों से सावधानी बरतें !
(119)
घुटने का सही उपयोग अँधेरे कमरे में फर्नीचर ढूडने में होता है !
(120)
समीर :- मैं अपनी बीबी से तलाक चाहता हूँ ! छह महीने से वो मुझसे बात नहीं कर रही है !
वकील :- एक बार फिर से सोच लो ! ऐसी पत्नी भाग्यवान पुरूष को ही नसीब होता है !
CLICK FOR NEXT PAGE