Smile Please-10
(91)
लड़का :- तुम जानती हो ,जब मैं पैदा हुआ था तो २१ बंदूकों को दागा गया था !
लडकी :- अफ़सोस ! सब चूक गए !
(92)
डॉक्टर :- आपके पति को विश्राम की सख्त जरूरत है !ये नींद के गोलियाँ लीजीये !
पत्नी :- धन्यबाद ! कब कब देना पड़ेगा ?
डॉक्टर :- ये आपके लिए हैं !
(93)
टीचर :- मुग़ल कालीन राज्य कहाँ तक फैला था !
छात्र :- १५ से २६ पेज तक !
(94)
लड़का :- तुम जानती हो,जब जब मैं साँस लेता हूँ,दुनिया में एक इंसान मर जाता है !
लडकी :- कोई अच्छा सा माउथ-वाश क्यूँ नहीं वापरते ?
(95)
पत्नी :- प्रिये ,आज हमारे शादी की सालगिरह है ,क्या करना चाहीये ?
पति :- हमें २ मिनिट मौन होकर खड़े रहना चाहीये !
(96)
एक बार मिर्ज़ा ग़ालिब किसी बात पर एक अंग्रेज को पीट दिया और पुलिस ने पकड़कर उन्हें जेल में दाल दिया !
एक जनाब काले थे जो मिर्ज़ा ग़ालिब के जिगरी दोस्त थे और बादशाह बहादुर शाह ज़फर के दरबार में ऊँचे ओहदे पर काम करते थे, ज़मानत पर मिर्ज़ा ग़ालिब को छुडाकर खुद के घर ले गए , और मिर्ज़ा ग़ालिब को सख्त हिदायत की कि,घर से बाहर बिलकुल न निकले ! जो भी चाहीये नौकर से मंगा ले !
ग़ालिब ने अपने दोस्त की बात मान ली !
दुसरे दिन बरामदे में बैठकर ग़ालिब आम खा रहे थे जो उनको बेहद पसंद था , कि एक पहचान का आदमी उधर से गुजर रहा था !
ग़ालिब को देखा तो रुक कर बोला " मिर्ज़ा आखिर आप छूट गए क़ैद से, चलो आखिर खुदा ने सुन ली " !
यह सुनकर मिर्ज़ा ग़ालिब ने कहा ,
" कौन कमबख्त कहता है मैं क़ैद से रिहा हो गया ! पहले गोरे के कब्जे में था और अब काले के कब्जे में हूँ " !
(97)
" मेरे डॉक्टर ने वजन कम करने के लिए दिन भर लहसून खाने को कहा है "!
" तो तुम्हारा वजन कुछ कम हुआ ?"
" नहीं लेकिन मित्र बहुत कम हुए !"
(98)
सफल मार्केटिंग का आदमी आपको नरक के बारे में इस तरह समझाएगा कि आप नरक जाने के लिए उतावले हो उठेंगे !
(99)
पति :- क्या मेरे मरने के बाद तुम फिर शादी करोगी ?
पत्नी :- नहीं ! मैं अपने बहन के घर रहूँगी ! और तुम ?
पति :- नहीं ! मैं भी तुम्हारी बहन के घर रहूँगा !
(100)
नर्स की परिभाषा :- एक खूबसूरत औरत पूरे एक मिनट के लिए आप का हाथ थामे रहे और फिर ये आशा करे कि आप का नब्ज़ नार्मल रहे !
CLICK FOR NEXT PAGE